ससुर द्वारा बहु की मारपीट का वीडियो वायरल, महिला की सहायता करने के लिए आगे आई लाडली फाउंडेशन
सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में गांव जामली तहसील सदर जिला बिलासपुर निवासी प्रमिला देवी को ससुर द्वारा मारपीट करने के प्रकरण में लाडली फाउंडेशन महिला की सहायता करने के लिए आगे आई है। विधवा पीड़ित महिला प्रमिला देवी ने लाडली फाउंडेशन कार्यालय बिलासपुर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। पीड़ित महिला प्रमिला देवी के मदद के लिए लाड़ली फाउंडेशन की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ममता एवं सदर ब्लाक अध्यक्ष रीना ठाकुर शीतल के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर दिवाकर शर्मा को पीड़ित महिला के ससुर के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया जिसमें प्रमिला देवी ने कहा कि उनके पति का स्वर्गवास 26 मई 2018 को हुआ था तभी से लेकर आज तक प्रमिला देवी का ससुर मारने की धमकी देता है तथा मारपीट करता रहता है। जब पति की मौत हुई थी तो कुछ पैसे राहत के तौर पर मिले थे वह पैसे मांगता रहता है तथा मारपीट करता है। हद तो तब हो गई जब 1 जुलाई 2020 को बहुत बुरी तरह से पीटा और प्रमिला देवी को जख्मी हालत में छोड़कर भाग गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल लाया गया और पुलिस ने मेडिकल किया लेकिन आज तक ससुर राजपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया न ही उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
फाउंडेशन ने ससुर की गिरफ़्तारी की मांग की है। इस मौके पर सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा, प्रदेश की प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल एवं पीड़ित महिला का भाई मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने पीड़ित महिला को आरोपी ससुर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
