सेब की पेटियों से 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की बरामद

श्री नैना देवी जी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने गत रात गश्त के दौरान सेब की पेटियों से 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की बरामद की और साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस भुक्की की बाजारू कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। गत रात हिमाचल पंजाब सीमा पर श्री आनंदपुर साहिब के समीपवर्ती झिंडियाँ गांव में इन्वेस्टीगेशन टीम ने यह सफलता हासिल की। यह तस्कर हिमाचल पंजाब सीमा पर कश्मीरी सेब के आड़ में दो ट्रकों में भरकर भुक्की की पेटी लेकर आया था। पुलिस रात के समय जब गश्त पर थी तो बिलकुल सीमा पर दो ट्रक खड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 12 पेटी सेब जिसमें भुक्की भरी थी,बरामद की गई और आगामी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि हिमाचल पुलिस हिमाचल और पंजाब सीमा पर पैनी नजर रखे हैं और तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि वह नशा तस्करों की सुचना तुरंत पुलिस को दे ताकि नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके।