ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, 10 वर्ष बाद पुल का निर्माण शुरू

राजनीति का शिकार हुए दाढ़ टेहली जसाई सड़क पर कई सालों से बनने वाले पुल का आखिरकार विधिवत निर्माण कार्य शुरू हो गया । 192. 25 लाख की राशि से से इस पुल का निर्माण कार्य संपूर्ण होगा। विदित रहे कि पिछले लगभग 10 सालों से कई बार इस पुल के नाम पर राजनेताओं ने अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकीं, मगर पिछले दिनों टेहली गांव में क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों ने गांव में एक बहुत बडे राजनीतिक मंच का आयोजन किया जिसमें भाजपा के प्रदेशउपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री को भी आमंत्रित किया गया था। लोगों ने इस पुल पर हो रही राजनीती और उन्हें गुमराह बारे भी अपनी दास्तान सुनाई लोगों ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के समक्ष एक ही मांग रखी कि इस सड़क को पक्का करवाया जाए और इस सड़क पर पुल का निर्माण कार्य जल्दी करवाया जाए। विजय अग्निहोत्री ने भी लोगों से वादा किया कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्दी सरकार से मिलकर शुरू करवाएंगे मात्र 6 माह के अंतराल में मौजूदा भाजपा सरकार ने इस पुल के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की और बजट का भी प्राबधान किया। आज इस क्षेत्र की लगभग 10 पंचायतों के लोग इस पुल के निर्माण कार्य होने से लाभान्वित होंगे लोगों को 10 से 15 किलोमीटर के लंबे सफर से भी अब छुटकारा मिलेगा। आज लोक निर्माण विभाग ने अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। इस मामले पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों की पुल बनाने की मांग बहुत पुरानी थी। पूर्व में कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों ने लोगों को इस पुल के नाम पर गुमराह किया लोग मायूस थे , लोगों के साथ उन्होंने वादा किया था कि इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही वे उनके पास आएंगे। आज पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया उन्हें भी उतनी ही खुशी है जितनी क्षेत्र के लोगों को है।