गणपति मेगा स्टोर एवं हरीश ब्रदर ने सीएम हाउस में दी 10 सैनिटाइजर मशीनें
( words)
शुक्रवार को गणपति मेगा स्टोर एवं हरीश ब्रदर द्वारा सीएम हाउस में जाकर 10 सैनिटाइजर मशीनें CM house में दी। इस अवसर पर न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सेजल व महिला प्रदेश अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर उपस्थित थे। तरुण गर्ग एवं सचिन गोयल ने अपनी ओर से 10 मशीनें देकर अपना योगदान किया कोरोना वायरस को लेकर सभी संस्थाएं अपना कुछ ना कुछ योगदान देती रहती हैं। ऐसे में गणपति मेगास्टार एवं हरीश ब्रदर ने गत दिवस शहर में ऐसी मशीनें वितरित की थी। इसके पश्चात नगर परिषद के कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को भी खाने-पीने की सामग्री अपनी ओर से वितरित की गई। डॉक्टर राजीव सहजल ने इन लोगों का धन्यवाद किया।
