सोलन पुलिस ने की 12 बोतल शराब बरामद
( words)
वीरवार सुबह सोलन पुलिस ने एक युवक से 12 बोतलें कांच शराब देसी मार्का संतरा न0 1 For sale in Himachal Pradesh Only बरामद की। युवक का नाम व पता पूछने पर उसने नाम रवि कुमार निवासी गांव मंढेसर तह० कसौली, जिला सोलन उम्र 29 वर्ष बताया। उपरोक्त गाडी में एक गता पेटी जिसमें 12 बोतलें कांच शराब की थी बरामद हुई। पुलिस के परमिट/लाईसैंस मांगने पर वह परमिट पेश न कर सका। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में मामला पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
