राज्यपाल 14 को करेंगे रेडक्रास मेले का शुभारंभ-राजेश्वर गोयल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 14 दिसम्बर को जिला बिलासपुर में जिला स्तरीय रेडक्रास मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय रेडक्रास मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेडक्रास मेले को सफल बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य कर सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय रेडक्रास मेला 14 व 15 दिसम्बर को नगर परिषद बिलासपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय रेडक्रास मेले के दौरान मेला स्थल पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां, बेवी शो, फूड कार्नर भी लगाएं जाएंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि रेडक्रास मेले के दौरान नाटय दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से रेडक्रास मेले में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, सीएमओ डा0 प्रकाश दरोच, डीआरओ देवी राम, जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।