कोलडैम और गोबिंद सागर जलाशय में मछली पकडने की प्रतियोगिता 15 नवम्बर को: श्यामलाल शर्मा
सहायक निदेशक मत्स्य निदेशालय बिलासपुर श्यामलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य पालन विभाग 15 नवम्बर को कोलडैम और गोबिंद सागर जलाशय में एंगलीग (मछली पकडने की) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में स्थानीय एंगलरों के साथ-साथ बाहरी राज्यों के एंगलरों से भी भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 नवम्बर को सहायक निदेशक मत्स्य मण्डल बिलासपुर के कार्यालय में इच्छुक एंगलर प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाईसैंस बनवाना अनिवार्य होगा, इसका शुल्क 40 रूपए मात्र रखा गया है। उन्होंने बताया कि एंगलरों के ठहरने व उनके खाने का खर्च विभाग द्वारा व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को लुहणू में दोपहर बाद 1 बजे पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजित किया जाएगा, इसमें सदर विधायक सुभाष ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें और एंगलीग प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर व ट्राफी से सम्मानित करेंगें।
