डीसी बिलासपुर ने एनएचएआई और आईटीएनएल के उच्च अधिकारीयों को 15 के भीतर बैठक करने के दिए आदेश

कीरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन की बैठक एनएचएआई और आईटीएनल के अधिकारियों के साथ डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जित्तेंद्र चंदेल ने ठेकेदारों की आवाज को उठाते हुए कहा कि जो दो साल से उनको उनके काम की अदायगी नहीं की गई है। इस वजह से उनके घरों तक के कुर्की के आदेश बैंकों के द्वारा दिए जा चुके है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इनके पैसों का भुगतान किया जाए। इस पर डीसी बिलासपुर ने एनएचएआई और आईटीएनएल के उच्च अधिकारीयों को 15 के भीतर बैठक करने के आदेश दिए और कहा कि बैठक में अपनी योजना का खाका तैयार करके लाएं और बताए कि कब इन ठेकेदारों का पैसे का भुगतान करेंगे और कैसे करेंगे। सभी ठेकदारों ने एक स्वर में कहा कि अगर पैसे का भुगतान नहीं हुआ तो फोरलेन की सड़क का काम शुरू नहीं होने देंगे। चाहे उस के किसी भी स्तर का आंदोलन क्यों ना करना पड़ा। इस अवसर पर एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा, एडीएम विनय धीमान, पूर्व एपीएमसी चेयरमैन विवेक कुमार, नितिन महाजन, रवि कपूर, राकेश जसवाल, मान सिंह, रोहित शर्मा, दिनेश सैनी प्रेमलाल राव आदि उपस्थित रहे।