अगर मन मे कुछ करने की चाह हो तो किसी भी उम्र में मुकाम हासिल किया जा सकता है

अगर मन मे कुछ करने की चाह हो तो किसी भी उम्र में मुकाम हासिल किया जा सकता है,ऐसा ही कर दिखाया है उपतहसील दाड़लाघाट के अंतर्गत सेवानिवृत्त अध्यापक केशव वशिष्ठ ने ग्राम पंचायत पारनु के गांव कंसवाला से सम्बंध रखने वाले संगीतकार केशव वशिष्ठ द्वारा सुंदर शब्दों में लिखा तथा मधुर आवाज में गाया गया भजन तेरी जय हो बाडुबाडेया का बुधवार सांय पंचायत घर दाड़ला में डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा लोकापर्ण किया। तेरी जय हो बाडुबाडेया भजन को स्वयं केशव वशिष्ठ ने लिखा व कम्पोज किया है व एसएम रिकार्ड्स शिमला सुरेंद्र नेगी ने इस भजन को रिकॉर्ड किया है। भजन का वीडियो यशस्वी स्टूडियो दाड़लाघाट निवासी पंकज गुप्ता ने निर्देशित किया है। केशव वशिष्ठ ने बताया कि यह उनका पहला भजन है। वे हिमाचली देव संस्कृति को इस भजन के माध्यम से लोगों व खासकर युवा पीढ़ी में प्रसारित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसकेे बाद जल्द ही उनके 9 और गीत आ रहे हैं, जिसके लिए उनको क्षेत्र के लोगों से प्यार की अपेक्षा है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि मुझे इस क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रतीक बाडुबाड़ा देव के भक्ति गीत की वीडियो का शुभारंभ करने का मौका मिला। केशव वशिष्ठ द्वारा इस भक्ति गीत को लिखा व स्वयं संगीतबद्ध कर गाया गया है। केशव वशिष्ठ द्वारा स्थानीय परम्पराओं को तरजीह देकर यहां की संस्कृति को जिंदा रखने का एक सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारी पीढ़ी अपनी संस्कृति से दूर जा रही है,इसलिए उन्हें अपनी पारंपरिक संस्कृति से लगाव हेतु ऐसे प्रयास प्रंशसा योग्य है। साथ ही यशस्वी स्टूडियो दाड़लाघाट के पंकज गुप्ता ने भी वीडियो ग्राफ़ी में अच्छी प्रस्तुति दी है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने अपनी ओर से पूरी टीम को बधाई देते हुए केशव वशिष्ठ को सफलता की कामना बाडुबाड़ा से की है। संगीतकार केशव वशिष्ठ ने बताया कि तेरी जय हो बाडुबाडेया भजन को यु ट्यूब पर यशस्वी स्टूडियो दाड़लाघाट के माध्यम से देखा जा सकता है। इस मौके पर डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर,पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,केशव वशिष्ठ,पंकज गुप्ता,आयुष वशिष्ठ मौजूद रहे।