ग्राम पंचायत पलोग के मांजू स्थित कार्यालय में जल की शुद्धता तथा गुणवत्ता जांचने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत पलोग के मांजू स्थित कार्यालय में जल की शुद्धता तथा गुणवत्ता जांचने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत प्रधान योगेश चौहान ने की। इस जागरूकता शिविर में स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों को जलीय गुणवत्ता बारे जागरूक किया गया। कुनिहार ब्लॉक के बीआरसी सुशील कुमार ने एक टेस्टिंग किट के माध्यम से लोगों को जल की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण दिया। सुशील कुमार ने बताया कि इस टेस्टिंग किट के अंदर उचित मात्रा में जल डालकर 24 घण्टे के बाद जांचना चाहिए,यदि पानी का रंग काला हो जाए,तो वह जल पीने योग्य नही होता।इस मौके पर पंचायत प्रधान योगेश चौहान, पंचायत सचिव संदीप कुमार, टीए देवराज,वार्ड सदस्य वेद प्रकाश चौहान, समाजसेवी बलिराम चौहान, विनोद पाठक, मोहनसिंह चौहान, सुशील पाठक, देवेंद्र कुमार, अर्चना पाठक, मनोरमा पाठक व सुरेन्द्रा चौहान आदि उपस्थित रहे।