फिट इंडिया मूवमेंट रन फॉर इंडिया के तहत माध्यमिक विद्यालय धुन्दन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
( words)

15 अगस्त से 15 सितंबर तक चल रहे विभिन्न गतिविधियों में फिट इंडिया मूवमेंट रन फॉर इंडिया के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनसीसी कैडेट्स बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते यह सभी गतिविधियां कैडेट्स के द्वारा अपने अपने घर से ही की जा रही है। रन फ़ॉर इंडिया के अंतर्गत केडेट केतन बट्टू तथा केडेट रवि शर्मा ने 2 किलोमीटर की दौड़ लगाकर इस गतिविधि में भाग लिया। एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू तथा 1एचपी बटालियन सोलन के दिशा निर्देश अनुसार कैडेट्स फिटनेस के प्रति जागरूक होकर योग,व्यायाम तथा अन्य फिटनेस की गतिविधियों को घर पर करके अपने परिवार तथा गांव के लोगों को भी फिटनेस के प्रति जागरूक हो सके।