पंचायत दाड़लाघाट के गांव डवारू धार के लोगों ने उपायुक्त सोलन को लिखे पत्र, दाड़ला पंचायत में रखने पर जताई आपत्ति

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव डवारू धार के लोगों ने उपायुक्त सोलन को लिखे पत्र में पंचायत दाड़ला में रखने बारे आपत्ति जताई है।स्थानीय लोगों में मदन शर्मा,ललित शर्मा,वीरेंद्र कुमार शर्मा,प्रेम लता,कलावती,बबिता,अमर देव,बीना,पवन शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गांव डवारू धार को पुरानी पंचायत दाइलाघाट में ही रखा गया है,इसको लेकर गांव डवारू धार के ग्रामीणों ने अपना विरोध जताते हुए कहा है कि गांव डवारू धार के साथ लगते अन्य गाँव शमेली,ककेड,बुडम व सतोटी को नई प्रस्तावित पंचायत बरायली में डाला गया है। इस कारण गांव डवारू धार इन चारों गाँव के बीच में पड़ता है तथा पुरानी पंचायत दाड़लाघाट से चारों तरफ से अलग हो जाता है,इसलिए गांव डवारू धार की कोई भी सीमा दाड़ला पंचायत के साथ नहीं लगती हैं। डवारु धार के लोगों ने उपायुक्त सोलन को लिखे पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पंचायती राज मंत्री,निर्देशक पंचायती राज विभाग,उपायुक्त सोलन,जिला पंचायत राज अधिकारी, पंचायत प्रधान,सचिव को भी प्रेषित की है। गांव डवारू धार के ग्रामीणों ने अनुरोध किया है कि गांव डवारु धार को नई प्रस्तावित पंचायत बरायली में डाला जाए ताकि अन्य गाँव की तरह इस गाँव का भी अन्य गाँव की तरह समग्र विकास हो सके अन्यथा हम क्षेत्रिय विकास में बहुत पिछड़ जायेगे इसलिए गांव डवारु धार के समस्त ग्रामवासी इस गाँव को दाड़लाघाट पंचायत में रखने के लिए अपनी आपत्ति जताते है। लोगों ने कहा कि हमारे गाँव डवारू धार को दाड़लाघाट पंचायत की जगह नई प्रस्तावित पंचायत बरायली में डाला जाए।