ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज शिकार हुआ व्यक्ति

अर्की,27 अगस्त:- अर्की पुलिस थाना में माननीय अर्की न्यायालय के आदेश पर ऑन लाईन ठगी का मामला दर्ज किया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर पुत्र केवलराम निवासी गांव शाहूनाग तहसील आनी जोकि आजकल गांव बागी डा. पिपलूघाट तह अर्की में रह रहा है ने इस आशय की शिकायत अर्की थाना में दर्ज करवाई है । शिकायत कर्ता के अनुसार उसने दिनांक 23 जुलाई को ओएलएक्स पर अपनी सिलाई मशीन बेचने के लिए विज्ञापन डाला जिसकी कीमत 9500 रू रखी गई थी । श्याम सुंदर का कहना है कि अगली सुबह 24 जुलाई को लगभग साढ़े आठ बजे दो अलग अलग नंबरों से किसी अज्ञात व्यक्ति जिसने अपना नाम सोनू कुमान निवासी धर्मशाला बताया का फोन आया कि वह विज्ञापन में दिए गए मूल्य पर मशीन खरीदने को तैयार है । उक्त व्यक्ति ने कहा कि दस बजे के आसपास उसका भाई आज ही शिकायतकर्ता के पास मशीन की डिलीवरी लेने के लिए आएगा । उक्त व्यक्ति ने मशीन की कीमत आॅनलाईन से अदा करने की बात कही । अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत कर्ता को आगे बताया कि वह भारतीय सेना में सेवा कर रहा है और इसलिये उसका बैंक खाता संवेदनशील माना जाता है इसलिए वह क्यू आर कोड के माध्यम से मशीन की कीमत अदा करेगा तथा शिकायतकर्ता को उसके द्धारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करने को कहा । शिकायत कर्ता को क्यू आर कोड प्रणाली के बारे में कोई जानकारी नहीं थी इसलिए जब उसने अज्ञात व्यक्ति द्धारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो उसके पंजाब नेशनल के बैंक खाते से 9500 रू अज्ञात व्यक्ति सोनू कुमार के एक्सििस बैंक खाते में टृांसफर हो गए । इस पर शिकायत कर्ता ने अज्ञात व्यक्ति उक्त राशि वापिस करने को कहा । इस पर सोनू नाम अज्ञात ने शिकायतकर्ता को बताया कि यह चूक के कारण हुआ है और शिकायतकर्ता को यह आश्वासन देकर पुनः जाल में फंसा लिया उसकी राशि को वापिस करने जा रहा है साथ ही मशीन की कीमत 9500 रू अर्थात कुल 19000 रू शिकायतकर्ता को भेजने का आश्वासन दिया । अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत कर्ता को पुनः भेजे गए लिंक का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहा । शिकायत कर्ता ने ज्यों ही उक्त व्यक्ति द्धारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 19000 रू की राशि अज्ञात व्यक्ति के खाते में चली गई । इस प्रकार उक्त अज्ञात व्यक्ति द्धारा शिकायत कर्ता से कुल 28500 रू की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन जारी है ।