एसवीएन स्कूल के एक और छात्र ने नाम किया रोशन, सुधीर वर्मा का हुआ एयरफ़ोर्स टेक्निकल ब्रांच में चयन

कुनिहार(सोलन)- एसवीएन पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय कुनिहार के छात्र सुधीर वर्मा का इंडियन एयर फोर्स की टेक्निकल ब्रांच में बतौर एयरमैन चयन हुआ है। एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार के 2018-19 सेशन के नॉन मेडिकल के छात्र रहे सुधीर वर्मा ने ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली इंडियन एयर फोर्स की परीक्षा में 108 वां रेंक हासिल करके यह उपलब्धि हासिल करके विद्यालय व कुनिहार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौर रहे कि इस विद्यालय में पढ़ाई कर चुके बहुत अधिकतम विद्यार्थी प्रदेश व देश के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एसवीएन स्कूल के निदेशक टीसी गर्ग ने विद्यालय के होनहार छात्र सुधीर वर्मा के इंडियन एयरफोर्स में टेक्निकल ब्रांच में बतौर एयरमैन चयन होने पर सुधीर के परिजनों व विद्यालय के कर्मठ अध्यापक वर्ग को बधाई दी। उन्होंने सुधीर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, कि सुधीर की इस कामयाबी से विद्यालय व कुनिहार क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों से सुधीर की इस कामयाबी से सीख लेते हुए लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया,ताकि वे भी अपने तय मुकाम को हासिल कर सके।