पुलिस थाना दाड़लाघाट में शराब पकड़े जाने पर एक मामला दर्ज
( words)

पुलिस थाना दाड़लाघाट में शराब पकड़े जाने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार छामला के पास पुलिस ने नाके के दौरान चमन लाल पुत्र हुकमचन्द गांव सरडमरास डाकघर पारनु अर्की अपनी स्कूटी एचपी-11ए-6200 पर जा रहा था तो उसे शक के आधार पर रोके जाने व चैकिंग के दौरान उससे 10 बोतले देशी व अंग्रेजी शराब की बरामद की है। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।