पौराणिक बणिया देवी मंदिर में हर वर्ष 16 जून को होने वाला मेला स्थगित
( words)
अर्की के ऐतिहासिक व पौराणिक बणिया देवी ( ग्यासी माता) मन्दिर में हर वर्ष की भांति 16 जून को होने वाले मेले को वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशानुसार नही मनाया जाएगा। अतः हर वर्ष की भांति मेले में आने वाले व्यापारियों व श्रद्धालुओ को सूचित किया जाता है कि वह सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में ही रहे। यदि कोई अपनी मन्नत या दान देना चाहता है तो मन्दिर के अकाउंट दुर्गा देवी मंदिर गांव घरनो p/o बखालग, आईएफसी कोड ucba-0000392, a/c नम्बर 03920100005232 में ऑन लाइन जमा करवा सकते है।
