खेलों से होतो है सर्वांगीण विकास: परमार

पालमपुर, 11 अक्टूबर:- विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने रविवार को अपने निवास ननाओं में जनसमस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही निपटरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और अधिकारी यह कार्य गंभीरतापूर्वक करें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मरहूँ निवासी चलने फिरने में असमर्थ मीरा देवी को व्हीलचेयर भेंट की ।
इसके पश्चात परमार ने सुलाह हलके के सलोह में, सलोह स्पोर्ट्स युवा क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह तथा थुरल में साहिब सिंह राणा मेमोरियल बैडमिंटन चौंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। विधान सभा अध्यक्ष ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्राप्त होने से आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास तो होता ही है वहीं युवा नशे से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में सुलह हलके के हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाने का कार्य मिशन के रूप में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुलह के लोगों को पेयजल आने वाले समय में नलकूपों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सलोह में भी पेयजल सुधार के लिए एक नलकूप लगाया जायेगा। उन्होंने सलोह र्स्पोटस क्लब को 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की । उन्होंने रस्साकस्सी की विजेता और उपविजेता महिलाओं को 5 हजार रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, सलोह पंचायत के प्रधान मदन लाल खुराना, उपप्रधान लव कुमार, सुरेंद्र गुलेरिया, बीडीसी सदस्य अरविंद समकड़िया, फरेड़ पंचायत के उपप्रधान मनोज मोनू, गुग्गा मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश, क्लब के प्रधान नरेंद्र कुमार, सचिव अमित, चन्दर मोहन, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, विषयवाद विशेषज्ञ शशि पॉल अत्रि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वॉलीबाल का फाइनल जेल पुलिस और पहाड़ा क्लब के बीच खेला गया। परमार ने विजेता टीम पाहड़ा को ट्रॉफी और 11 हजार रुपये और उपविजेता जेल पुलिस को 6 हजार 100 रुपये ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। रस्साकशी में वार्ड नंबर 1 की महिला खिलाड़ी विजेता रही 1100 रुपये और उपविजेता वार्ड न0 4 की महिलाओं को 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर खाद, बीज और कृषि उपकरण वितरित किये।