लगड़ू: कांग्रेस सरकार के समय लगी शिलान्यास पट्टिका को अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ा

देहरा :विधानसभा ज्वालामुखी के तहत सब तहसील लगडू के मुख्य बाजार में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में लगाई गई शिलान्यास पट्टिका को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें यह शिलान्यास उस समय के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने किया था। वहीं शिलान्यास तली जंदराह सड़क पर नकेड पुल के लिए दिनाँक 3 फरवरी 2017 को किया गया था। शिलान्यास पट्टिका के टूटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भारी रोष जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह विकास की निरन्तर प्रक्रिया है हम सब को हर सरकार का व सरकारी कामों में सहयोग करना चाहिए न कि इस तरह के घटिया काम करने चाहिए। ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राज राणा ने कहा कि इस बारे पुलिस चौकी लगडू में अज्ञात शरारती तत्वों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवा दी है।