इंदौरा : क्षेत्र में धुंध की वजह से थमे वाहनों के पहिए
( words)

पंजाब की सीमा से सटे इंदौरा के मंड क्षेत्र व आसपास के इलाकों में 2 दिन से सर्दी बढ़ हुई थे। वहीं शुक्रवार सुबह पूरे मंड क्षेत्र व आसपास इलाकों में कोहरे से बढी सर्दी व धुंध के कारण सड़कों पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री रिकार्ड किया गया। लोगों का कहना है कि इंदौर क्षेत्र में दोपहर 12:00 बजे के बाद सूर्य दर्शन देखने को मिल रहे हैं और 3:00 बजे के बाद फिर से धुंध का प्रकोप बढ़ रहा है।