एक जनवरी को आयोजित होगा कांगड़ा का जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स ट्रायल

एक जनवरी को कांगड़ा का जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स ट्रायल आयोजित होगा। इस बात की जानकारी जिला कांगड़ा के पैरा एसोसिएशन के प्रधान राजिंदर राणा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप हेतु सिलेक्शन ट्रायल एक जनवरी को रावमापा गुम्बर में सुबह 10 बजे से आयोजित करवाया जा रहा है। समस्त दिव्यांग खिलाड़ी अपने साथ अपने आधार कार्ड की फोटोस्टेट कॉपी व दिव्यांगता प्रमाण पत्र की फोटोस्टेट कॉपी लेकर आएं। इस ट्रायल से चयनित पैरा खिलाड़ी 14 जनवरी को हमीरपुर में प्रायोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगें। राजिंदर राणा ने कांगड़ा जिला के समस्त पैरा खिलाड़ियों से अपील की है कि इस ट्रायल में अधिक से अधिक दिव्यांग जन भाग लें और अपनी प्रतिभा दिखाएं। ट्रायल में शॉट पुट, जवेलीन थ्रो, लांग जम्प, हाई जम्प, दौड़ प्रतियोगिता आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। विदित है कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले पैरा खिलाड़ी 29 व 30 दिसंबर तक इन मोबाइल नंबर पर 9805562911, 7018793009 फ़ोन करके अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।