घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायते आई.डी.पी. में शामिल
घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायते विश्व बैंक परियोजना-2 इंटेगग्रेटिड विकास परियोजना ( आई.डी.पी.) में शामिल हुई हैं। यह जानकारी पूर्व विधायक एवं सीपीएस राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने मिड हिमालयन परियोजना से छूटी हुई इन ग्राम पंचायतों के लिए यह परियोजना बनाने की पैरवी विश्व बैंक टीम से शिमला सचिवालय में हुई एक बैठक में की थी। इस परियोजना के अधीन हर पंचायत में करोडों के विकास कार्य होंगे। उन्होंने संबंधित पंचायतवासियों को बधाई दी है। धर्माणी ने कहा कि कई ग्राम पंचायतें इसमें शामिल नहीं है और उन पंचायतों को शामिल न करने के कारण समझ से परे है। उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि उन्होंने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की सभी पंचायतों को इस परियोजना में शामिल करने बारे वन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह चुनाव हार गए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने मौखिक तौर पर भी कई बार अधिकारियों से बात चीत की। उन्होंने कहा कि इस बारे में सार्वजनिक किया जाए कि बाकी पंचायतें क्यों नहीं डाली गई जबकि उन्होंने सब की सिफारिश की थी।
