कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे सुरक्षा कदम उठा रही सरकार : डॉ प्रकाश दरोच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ प्रकाश दरोच ने बताया कि पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग, एहतियात बरतते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु पूरे सुरक्षा कदम उठा रहा है और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि जिला के अस्पतालों में सर्दी जुखाम के मरीजों को सर्वप्रथम उपचार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ऐसे मरीजों को अन्य मरीजों की अपेक्षा पहले जांच करवाने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के तहत काम किया जा रहा है। भारत में भी इस वायरस के मामले बढ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्य प्रभावित देशों से भारत आने वाले सभी पर्यटकों तथा भारत के नागरिकों की काउंसलिंग की जा रही है तथा उन्हें 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जा रहा है। उन्होंने सभी बिलासपुर वासियों से अनुरोध किया कि वैसे ही अपना सहयोग निरंतर जारी रखें और स्वास्थ्य विभाग के सम्पर्क में रहें, घवराएं नहीं, सावधानी बरतें। सरकार व विभाग आपकी सेवा में रात दिन तत्पर है। इसके अलावा जिन लोगों में बुखार, खांसी व सांस लेने में दिकत है उन्हें सावधानी के तौर पर अस्पताल की आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जा रहा है तथा उनका लगातार निदान व उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। सावधानी के तौर पर सर्दी जुखाम से ग्रसित व्यक्क्तियों से अपने बचाव के लिए खांसते व छिंकती बार मुंह को रुमाल या टिशू तथा बाजू मोडकर भी मुंह को ढक सकते है प्रयाप्त दूरी रखें, हाथ न मिलाएं, मुंह और नाक स्पर्श करने के पहले व बाद साबुन से हाथ बार-बार लगभग 20 सैकिंड तक अच्छी तरह धोएं, इधर-उधर न थूकें, भीड-भाड बाली जगहों में जाने से बचें तथा मांस व अण्डों को खाने से पहले अच्छी तरह से पकाएं। अभि वादन के लिए हाथ न मिलाएं और न ही गले मिलें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिले में जो लोग प्रभावित देशों व अन्य राज्यों से आए हैं वे अपनी सूचना प्रशासन व नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में दें तथा वे अपने घर पर ही अन्य स्दस्यों से दूरी बनाकर कम से कम 14 दिन तक सावधानी बरतें, परिवार के अन्य स्दस्य भी उन्से दूरी बनाकर रखें, अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें, अस्पतालों में अनावश्यक भीड ना करें, सरकार के आदेशों का हमेशा पालन करें। सरकार ने पूरे देश व प्रदेश में तालाबंदी/कर्फयू भी लगाया हुआ है, आवश्यक सेवाओं को छोडकर, उन्होंने बिलासपुर की जनता से निवेदन किया है हर तरह से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सभी बातों का कडाई से पालन करें ताकि कोविड-19 के नियंत्रण में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके वचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए जिला के महत्वपूर्ण स्थानों पर हौरडिंग, बोर्ड स्थापित किए गए हैं। प्रैस, रेडियो एस एम एस, जिंगल, हैंडविल, पम्फलैटस इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। आशा वर्कर, आगनवाडी कार्यकर्ता, हैलफर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहें हैं तथा कोरोना वाइरस के लिए घर-घर सर्वे भी कर रहे। पंचायत प्रतिनिधियों को भी लोगों को अपने स्तर पर जागरुक करने का निवेदन किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर ने बिलासपुर की जनता से अनुरोध किया है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लोगों पर भरोसा कायम रखें तथा घर से बाहर बहुत ही जरुरी होने पर निकलें एतिहात बरतें, अस्पतालों में अनावश्यक भीड न करें। इस संदर्भ में बिभाग सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि जिला में इसके प्रसार को रोकने में मदद मिले। आपका सहयोग ही इस बिमारी से छुटकारा दिला सकता है। स्वास्थ्य विभाग भी अब अपने स्तर पर पूरे जिला में जागरुता फैलाने के उदेश्य से माईकिंग कर रहा है।
