पीएम केयर और मुख्यमंत्री कोविड 19 को लेकर सदर विधायक ने की बैठक
बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने पीएम केयर और मुख्यमंत्री कोविड 19 के लिए एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, सदर मंडल महामंत्री पवन ठाकुर और युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में बूथ पर जिन कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है उसके ऊपर चर्चा की गई। सदर विधायक ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर लोगों से कोरोना जैसे बीमारी से बचने के लिए उपाय बताये जा रहे हैं और लोग इस बीमारी से लड़ने के लिए पीएम केयर और मुख्यमंत्री कोविड 19 के लिए दिल खोल कर दान दे रहे हैं। सदर के अधिकतर बूथों पर रुपया इकठ्ठा हो गया और कार्यकर्ता इस बीमारी में सहयोग देने के लिये लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं ताकि आम जनमानस के सहयोग से पीएम केयर और मुख्यमंत्री कोविड 19 माध्यम से उन बीमार लोगों की सहायता की जाए जो इस बीमारी से ग्रसित हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की सहायता से आम जनता से दान लेकर सरकार के हाथ बजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। विधायक ने महिला मण्डलों के माध्यम से जो मास्क बनाये जा रहें उस पर भी चर्चा की। बहुत से महिला मण्डल मास्क बनाने का कार्य कर रहे है और इन मास्को को जनता में बांटा जा रहा है।युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी इस कार्य में लगें है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मोबाइल के माध्यम से लोगों से ऑनलाइन माध्यम से पीएम केयर और मुख्यमंत्री कोविड 19 के खातों में दान देने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं और ऑनलाइन दान भी इन खातों मे डलवा रहें है।
विधायक ने सभी संस्थाओं, महिला मंडलो, युवामोर्चा के कार्यकर्ता और उन लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इन खातों में दान देकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं और विधायक ने आशा जताई कि आगे भी जनता सरकार का इसी तरह सहयोग करती रहेगी ताकि सरकार इस विश्व व्यापी महामारी से देश और प्रेदश के लोगों का बचाव कर सके और इस बीमारी से निपटने के लिए उचित प्रयास किये जा सकें।
