पी एम केयर्स फंड और एच पी कोविड 19 फंड में दान देने का किया आग्रह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने मास्क बांटें और जनता की समस्याओं को जाना। शर्मा ने छकोह, खारसी, रानी कोटला, सूंई सुराड व शिकरोआ ग्रांम केन्द्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों को अपने अपने बूथ पर बांटने के लिए 100-100 मास्क दिए और जनता की समस्याओं को जाना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे महिलाओं से भी मास्क बनवा कर सभी को उपलब्ध करवाएं। शर्मा ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि इस कोरोना महामारी के लिए पी एम केयर्स फंड और एच पी कोविड 19 फण्ड में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें की इस में दान करें। उन्होंने कहा की कार्येकर्ता को अरोग्य सेतु एप्प भी डाऊनलोड करने के लिए बताए। इस ऐप्प डाऊनलोड से कोविड 19 के खिलाफ देश की लड़ाई में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कार्यकर्ता से अपील की वे अपने अपने बूथ पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने में अपनी भूमिका अदा करें। कोई परिवार ऐसा नी होना चाहिए जिसे परेशानी हो कोई आदमी भूखा न रहें। सब मिलकर उसकी सहायता करें।अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो मुझे बताएं।लॉक डाउन का पूरा पालन करें साथ प्रशाशन की पूरी सहायता करें। आजकल फसल की कटाई आई है उसमें सोशल डिस्टेन्स को अपनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध युद्ध में जीत के लिए जरूरी है कि सब साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ें। संकट के इस समय में सामाजिक सदाव की सबसे अधिक जरूरत है। ये बेहद जरूरी है कि गांवों पंचायतों में सामाजिक सदाव व आपसी भाई चारे की भावना मजबूत बानी रहे ताकि मिलजुल कर इस लड़ाई को जीता जा सके।
