पुलिस ने युवक से किया 194.68 ग्राम चिट्टा बरामद
बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने एक बार फिर नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। सुरक्षा शाखा की इस टीम ने चिट्टे की आज तक कि सबसे बड़ी खेप पकड़ी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही इस टीम ने भांग की बड़ी खेप 1 किलो ग्राम पकड़ने में सफलता हासिल की थी भांग की यह खेप भी तीन वर्षों में सबसे बड़ी खेप थी जिसके बाद आज इस टीम ने जिला में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम ने मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार व आरक्षी बाबू राम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर नालियां गांव के समीप नाका लगा रखा था।
इसी दौरान कीरतपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल चला आ रहा था। जैसे ही इस व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन भागते भागते सड़क पर गिर पड़ा युवक के गिरते ही इस के हाथ से एक पैकेट सड़क पर गिर गया। पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को वहीं सड़क पर पकड़ लिया जब उक्त युवक की तलाशी ली गई तो उसके पैकट से 194.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
गौरतलब हो कि जिला बिलासपुर की सुरक्षा शाखा की टीम ने चिट्ठे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त रणधीर कुमार (35) पुत्र जगत राम निवासी गांव व डाकघर अमरपुर जिला बेगूसराय बिहार के रूप में हुई है। सुरक्षा शाखा की टीम ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले कर पुलिस थाना स्वारघाट के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।
