मातृ वंदना सप्ताह 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाया जाएगा : राजेश्वर गोयल

जिला बिलासपुर में मातृ वंदना सप्ताह 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मातृ वंदना सप्ताह मनाने के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला भर में मीडिया प्रचार गाड़ी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मातृ वंदना योजना सप्ताह के दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होने बताया कि मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती व धात्री महिलाओं को औसतन 6 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पंर उन्होंने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।