केन्द्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को दी 20 प्रतिशत ऋण सीमा की सौगात
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित विभिन्न सकारात्मक एवं सुधारोन्मुखी उपायों का स्वागत किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय खुराना तथा महासचिव वाईएस गुलेरिया ने इस सम्बन्ध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए 20 प्रतिशत ऋण सीमा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस घोषणा के उपरान्त बैंक स्वयं उद्योगों तक पहुंच रहे हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से इस योजना को उद्योगों तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस ऋण के सम्बन्ध में बैंकों को निर्देश जारी करें कि वे उद्योगों के प्रति उदारवादी रवैया अपनाएं। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारतीय स्टेट बैंक जैसे बैंक आपातकाल ऋण सीमा गारंटी योजना के तहत 7.25 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), आईडीबीआई तथा यस बैंक जैसे बैंक 8.25 प्रतिशत से 9.20 प्रतिशत की दर पर ऋण प्रदान कर रहे हैं।
संजय खुराना तथा वाईएस गुलेरिया ने उद्योगों को ऋण उपलब्ध करवाने की प्रणाली पर ध्यान देने एवं अनुश्रवण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास से उद्योग जगत को व्यापक राहत मिली है।
