अर्की में भाजपा वर्चुअल रैली का करेगी आयोजन
"जनसंवाद" कार्यक्रम के तहत 16 जून 2020 को शाम 4 बजे "Webax" ऐप के माध्यम से "वर्चुअल रैली" का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा अर्की मण्डल अध्यक्ष डी के उपाध्याय ने बताया कि इस वर्चुअल रैली में हिमाचल प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मुख्य रूप से अर्की के भाजपा कार्यकर्ताओँ को आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा डाँ राजीव सहजल जिला पालक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सुरेश कशयप सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र, प्रभारी पुरषोत्तम गुलेरिया, सोलन जिला की प्रभारी पायल वैद्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य और विस्तारक प्रिया व्रत भी इस वर्चुअल रेली में भाग लेंगे।
मण्डल अध्यक्ष ने सभी अर्की क्षेत्र से संबंधित मंडल में मोर्चों एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य अन्य सभी केंद्र व भाजपा सरकार के समर्थक व आम कार्यकर्ता से अपील की है कि अपने Android फोन से Google Play Store से " Webex " ऐप डाउनलोड करें।
इस लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cisco.webex.meetings और बूथ स्तर के त्रिदेव एवं सभी पन्ना प्रमुख व आम कार्यकर्ताओं को भी इस ऐप को डाउनलोड करने में सहयोग करें ताकि हम इस रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कर सके।
