बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को कहलूर गौरव अवार्ड 2019

बिलासपुर की प्रमुख सामाजिक संस्थाएं रेनबो स्टार क्लब, लाडली फाउंडेशन, हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, कहलूर विकास क्लब एवं इंटरनेशनल इनरव्हील वुमन क्लब ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था मैं उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को कहलूर गौरव अवार्ड 2019 से नवाजा ।रेनबो स्टार क्लब के सरक्षक शीला सिंह की अगुवाई में बिलासपुर की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को कहलूर गौरव अवार्ड 2019 से नवाजा इस मौके पर हिमाचली टोपी, शॉल, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक का साक्षी वर्मा को सम्मानित किया गया। बिलासपुर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा द्वारा नशे पर नकेल कसने तथा ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बेहतर सुचारू रूप से लागू करने हेतु तथा नशा माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसने हेतु कहलूर गौरव अवार्ड 2019 दिया गया। इस मौके पर ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक एवं रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर ,शीला सिंह लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारी अनीता , शालिनी ,रश्मि गौतम तथा हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत महामंत्री निर्मला राजपूत सरदार प्रताप सिंह भल्ला शहर के प्रमुख समाजसेवी मुनीर अख्तर लाली, गायत्री परिवार से पंडित सत्य देव शर्मा, नगर पार्षद रोहित कुमार ,मुस्ताक खान, ममता शर्मा ,रेखा कुमारी ,वासुदेव, नितेश ,अजय, रोशनलाल, सुशील पुंडीर ,सुधा हंस, सानिम अख्तर, ओम प्रकाश मेहता इत्यादि समाजसेवी व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे ।