व्यास उत्सव मेला 2020 के दूसरी संध्या में हुुुआ आएकल गायन
व्यास उत्सव मेला 2020 के दूसरी संध्या में एकल गायन वर्ग क, ख, ग,घ प्रतियोगिताएं करवाई गई। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि रॉशन लाल शर्मा एम डी व्यास अस्पताल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि व्यास उत्सव समिति प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत ही शानदार कार्य व्यास उत्सव के रूप में कर रही है। इनके इस कार्य मे मेरा पूरा सहयोग रहेगा। व्यास उत्सव आटोजन समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, चैयरमेन चमन गुप्ता, वायस चैयरमेन संतोष जोशी, विजयराज उपाध्याय, कृष्ण कांत ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, व्यास जी प्रतिमा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि एकल गायन वर्ग ख में आराध्य ने सलाम उन शहीदों को , दीक्षा ने हम नन्हे राही, अलौकिक ने किसी की मुस्कुराहट , प्रिया ने भारत माता की जय, कृश्णा ने जन गण मन, शिवांश ने लौकी केंद, आराध्य ने तेरे नाम से जी लूं। आराध्य शर्मा के सलाम उन शहीदो को गाने पर पूरे पंडाल में दर्शक शहीदों की याद में खड़े हो गए। इसके बाद एकल गायन ग वर्ग में राकेश ने ओ शम्भुआ, हिमांशु ने जो मेरे दिल विच, आरुषि ने ए मेरी जमीन गीत पेश किए। एकल गायन घ वर्ग में गीता ने मां तुझे सलाम, दीक्षा ने मेरे राश्के कमर, अजय ने मैं तेनु समझावा, अभिषेक ने आजकल कुछ याद आता नही, अंशुल ने दुश्मन ना करे गीत गाये। मुख्यतिथि के कर कमलों द्वारा चम्मच दौड़ में प्रथम अर्णव व दूसरे स्थान पर रहे तनिष्का को, धर्मिक गायन ख वर्ग में प्रथम आराध्य व दूसरे स्थान पर रहे अलौकिक को, धार्मिक गायन ग वर्ग में दीक्षा प्रथम व चारु प्रिया को दूसरे स्थान, धार्मिक गायन घ में अभिषेक ऑर्थम, स्वेत को दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा हिमाचली गायन ख वर्ग में आराध्य प्रथम व अलौकिक दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किया गया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता व वायस चैयरमेन संतोष जोशी ने बताया कि बेबी शॉ प्रतियोगिता जोकि 25 जनवरी रविवार को होनी थी वह अब किसी कारणवश 27 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी। व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने बताया कि 16 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में व्यास उत्सव मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। जो भी रक्तदानी उस दिन रक्तदान करना चाहता है वह 26 जनवरी को 11 बजे व्यास उत्सव मंच पर पहुंच कर रक्तदान कर सकता है।
