व्यास उत्सव मेला 2020 का विधिवत समापन

व्यास उत्सव मेला 2020 का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी व मैनेजर कोपरेटिव बैंक मीरा भोगल ने शिरकत की। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, विजयराज, अविनाश कपूर ने उन्हें शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह व व्यास जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। व्यास उत्सव के अंतिम दिन मिस्टर व्यास व मिस व्यास प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया। जिसमें निखिल चौधरी मिस्टर व्यास व मनीषा को मिस व्यास चुना गया। वहीं सुशांत शर्मा प्रथम रनरअप मिस्टर व्यास व विकास शर्मा द्वितीय रनरअप मिस्टर व्यास रहे। वहीं कनुप्रिया प्रथम रनरअप मिस व्यास व सुमेधा द्वितीय रनरअप मिस व्यास चुनी गई। इसके अलावा मिस्टर हैंडसम शिवम, मिस्टर पब्लिक चुआईस राकेश शर्मा, मिस्टर कॉन्फिडेंस अश्वनी, मिस्टर मोटिवेटर राकेश,मिस्टर हरफनमौला रोहित भाटिया को चुना गया। इसके अलावा मिस्टर मिस्टर व्यास व मिस व्यास प्रतियोगिता की शॉ स्टॉपर आक्षी कालिया को मिस लिटल चैम्प से नवाजा गया। व्यास उत्सव मेले में रैफल ड्रॉ भी निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार टीवी रसीद नम्बर 344, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल 754, तृतीय पुरस्कार ब्लूटूथ स्पीकर 487, चतुर्थ पुरस्कार इंडक्शन चूल्हा 218 व पांचवा पुरस्कार रूम हीटर 251 नम्बर रसीद को निकला। व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने बताया कि जिसको भी ये पुरस्कार निकले है वह एक हफ्ते के अंदर समिति से पुरस्कार प्राप्त कर सकते है। इस अवसर व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, व्यास नगर समिति के चेयरमैन विजयराज उपाध्याय, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, जिला खेल अधिकारी प्रदीप कालिया, चीफ कंट्रोलर अविनाश कपूर, तरुण टाडू, राज कुमार, लोकेश कौशल, कृष्णकांत, गोपाल शर्मा, पुरषोतम शर्मा, सुशील पुंडीर, विनोद कौशल, प्रवक्ता कर्ण चन्देल, मुनीश मोंटू आदि उपस्थित रहे।