जिला में 21 हजार 679 किसान क्रेडिट कार्ड लाभार्थी - विनय धीमान
जिला अग्रणी बैंक, यूको बैंक द्वारा बचत भवन में वर्ष 2019-20 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत दिसम्बर, 2019 को समाप्त तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता एडीएम विनय धीमान ने की। बैठक में जिला में कार्यरत सभी बैकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2019-20 के 31 दिसम्बर, 2019 तक के लक्ष्यों उपलब्ध्यिों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जिला के बैकों द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान 3917 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 21,679 हो गई है। उन्होंने बताया कि दूध उत्पादन करने वालें, मुर्गी पालन व मत्सय पालन करने वाले व्यक्ति भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैकों का वार्षिक ऋण योजना 2019-20 लक्ष्य 1086 करोड़ रुपये का है, जिसे तृतीय तिमाही की समाप्ती यानि 31 दिसम्बर, 2019 तक बैकों ने 637.18 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 58.67 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बताया कि जिला में 31 दिसम्बर, 2019 को समाप्त तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त करने वाले बैंको ने 45.77 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 191.68 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बैकों से आशा जताई कि वे जिला के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 31 दिसम्बर, 2019 को समाप्त तिमाही में कृषि क्षेत्र में 215.55 करोड़ रुपये सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 180.35 करोड़ रुपये तथा सेवा क्षेत्र में 57.26 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए हैं। जिले के बैकों का गत वर्ष के समापन 31 दिसम्बर, 2018 को कुल व्यवसाय 6640.52 करोड़ रुपये का था जोकि वर्ष 2019-20 के तृतीय तिमाही यानि 31 दिसम्बर, 2019 तक बढ़कर 7484.57 करोड़ रुपये का हो गया है। इस अवसर पर प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक शिमला संजीव मंडिया, डी.डी.एम. नाबार्ड सतपाल चैधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक के.के. जसवाल, परियोजना अधिकारी संजीत सिंह, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान वी.के.धीमान तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, काॅर्पोरेशन व विकास एजेंसीस, प्रेस प्रतिनिधि तथा बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
