जनमंच में 218 समस्याओं का किया समाधान- राजेश्वर गोयल

प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय लोगों की सेवा करना है तथा जनमंच कार्यक्रम जनता की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। यह बात सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने जिला बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई के खेल प्रागंण में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। जनमंच कार्यक्रम में इस विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के निवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस उदेश्य को लेकर जनमंच कार्यक्रम को शुरू किया था उसमें शत्प्रतिशत कार्यक्रम को सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार और आमजनता के बीच में कोई भी फासला नहीं होना चाहिए। प्रदेश के सभी लोगों को प्रत्येक सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को हर प्रकार की सुविधाएं तथा लाभ मिले ऐसी नई-नई योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम आम आदमी का मंच है। पहले लोगों को अपनी समस्याओं को रखने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता था, लेकिन जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखने के लिए घरद्वार पर उचित मंच प्रदान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक परिवार की रसोई में घरेलू गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाने का गौरव हिमाचल प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंनेे बताया कि भारत वर्ष में हिमाचल प्रदेश ऐसा पहला राज्य बना है जहां हर रसोई धुआं मुक्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवर्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आरंभ की और जो लोग इस योजना से वंचित रह गए थे उनके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ कर लाभान्वित किया जिसके फलस्वरूप आज हिमाचल प्रदेश के शत प्रतिशत लोगों की रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना आरंभ की जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हिम केयर योजना आरंभ की जिसमें पांच लाख रुपए तक की निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए निर्धारित 80 वर्ष की आयुसीमा को घटाकर 70 वर्ष कर दिया जिसके फलस्वरूप प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया जिसमें देश तथा विदेशों से इन्वेस्टरों ने भाग लिया जो कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करेंगें जिससे प्रदेश के बेरोजगाार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का जनमंच कार्यक्रम में विश्वास बढा है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में लोगों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कोलडैम से ६६ करोड़ रूपए की योजना बनाई गई है, इससे लगभग 1 लाख लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सदर में गर्मियों के मौसम में जहां-जहां योजनाएं सूख जाती थी और लोगों को पानी नहीं मिलता था वहां के लिए सतलुज से पानी उठाने के लिए 22 करोड़ की योजना बनाई गई है। दोनों योजनाएं क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से पेंयजल उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विस्तारीकरण पर लगभग 90 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले वर्ष 40 ट्रासंफारमर लगाए गए हैं, इस वर्ष भी पुरानी तारों और खम्बों को बदला जाएगा। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि प्री-जनमंच में कुल 273 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 145 शिकायतें व 128 मांगों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से १३० शिकायतों व 88 मांगों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान 99 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 55 शिकातें तथा 44 मांगों से सम्बन्धित आवेदन आए जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपा गया तथा समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 32 प्रमाण पत्र जिसमें हिमाचली प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, लीगल सर्टीफिकेट इत्यादि जारी किए गए तथा 16 आधार कार्ड अपडेट व बनाए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 578 व आयुर्वेदिक तथा होम्यिोपैथिक विभागों द्वारा 212 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित कि गई, 11 विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए गए, 6 हिमकेयर, 7 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना के तहत गोल्ड बनाए गए। राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 74 इंतकाल, 12 वसीयतें, 6 सम्र्पण पत्र भी बनाए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं योजना के तहत कार्यक्रम में सम्मानित किया गया तथा बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 7 बालिकाओं को 12 -12 हजार रूपये की एफडी, तथा 9 दम्पत्तियों को बेटियाँ गोद लेने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने 5 दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा 6 आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड और 2 बच्चियों को सशक्त महिला योजना के तहत उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहन राशि वितरित की। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, एएसपी भागमल, एसडीएम रामेश्वर दास के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के प्रतिनिधी और जिला अधिकारी उपस्थित रहे।