ओपन जिलास्तरीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट 22 फरवरी से : जगोता
( words)

बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में 22 फरवरी से होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे वर्ष में भी ओपन जिलास्तरीय विशाल टूर्नामेंट आयोजन तय है। इसके लिए 21 फरवरी को शाम चार बजे लुहणु क्रिकेट परिसर में ड्रा निकाले जाएंगे। इस दौरान सभी टीमों से एक प्रतिनिधि का होना आवश्यक है। इसी रोज चार बजे के बाद किसी भी टीम को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रैस को जारी बयान में आयोजक एवं बिलासपुर क्रिकेट विशाल जगोता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के क्रिकेटर इस मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जगोता ने बताया कि आगामी 22 फरवरी से इसी मैदान पर जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले सकती हैं। टीम का प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ट्राफी व 51 हजार रूपए का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार रूपए नकद इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा बैस्ट बाऊलर, बैटसमैन, विकेट कीपर, फिल्डर आदि इनाम भी दिए जाएंगे। विशाल जगोता ने बताया कि प्रतिभागी टीमों को बॉल व अन्य खेल सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों को प्रवेश मिलेगा जिसमें पहली बार लीग सिस्टम के तहत मैच करवाए जाएंगे। आठ पुल में विभाजित 32 टीमों को इस प्रणाली के तहत हर टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा। प्रारंभिक मैच 15-15 ओवरों के होंगे जबकि क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल मैच बीस-बीस ओवरों का खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि टीमों को अपनी टीम में एक सीनियर प्रतियोगिता में भाग ले चुके खिलाड़ी तथा अंडर-19 में भाग ले चुके खिलाड़ी को शामिल करने की छूट दी जाएगी। खिलाड़ी केवल बिलासपुर जिले से ही संबंधित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि चूंकि यह मैच बड़े स्तर के होंगे इसलिए अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त न होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम से प्रवेश शुल्क 5 हजार रूपए लिया जाएगा। इ'छुक टीमें घुमारवीं में महाजन डेंटल क्लिनिक, हर्षित मोबाईल सेंटर बरठीं, जितेंद्र कुमार उर्फ मंजू कंदरौर, ठाकुर ट्रेडर्स मनोहर ठाकुर ब्रह्मपुखर तथा दिन में किसी भी समय लुहणु क्रिकेट मैदान में आकर अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा सकती हैं।