गहरे भंवर में फंसने से 22 वर्षीय युवक की मौत
इन दिनों गर्मी से निजात पाने के लिए आच्छु की डाबर में नहाने के लिए युवा वर्ग का तांता लगा रहता है। ये स्थान ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के साथ लगते गांव मनलोग बड़ोग के समीप आच्छु की डाबर पर है। आच्छु की डाबर में गर्मी से निजात पाने के लिए युवा वर्ग का नहाना इस स्थान पर होता है लेकिन इस स्थान में नहाते एक ऐसा मामला सामने आया कि नहाते वक्त गहरे भंवर में फंसने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक को इतना तैरना नही आता था इसी कारण से गहरे भंवर में फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता पुत्र भूपेन्द्र गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 4 अर्की जो अपने दोस्तों के साथ आच्छू की डाबर में नहाने के लिए गया था जिस कारण वह अचानक साथ ही एक पहाड़ी पर खड़े थे, उक्त स्थान पर चिफलन होने के कारण गिर गया जिससे पवन गुप्ता व उसका एक साथी गहरे भंवर में फंस गया। उक्त मृतक के दोस्तों को भी इतना तैरना नही आता था जब उनसे कुछ नही हुआ तो चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसकी मदद करने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा उस युवक को बड़ी मुश्किल के साथ बाहर निकाला गया जिसे 108 एम्बुलेंस सेवा से अर्की अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दे कि हनुमान बडोग में बनी आच्छु की डाबर में गर्मियों के मौसम में नहाने के लिए अकसर लोगों भीड़ लगी रहती है। इन दिनों लॉकडाऊन के चलते इस डाबर में नहाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए नहाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध था, लेकिन फिर भी कई युवा वर्ग इस डाबर में नहाने के लिए पहुंच रहे थे जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना दाड़लाघाट को दी थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा यहाँ समय समय पर गश्त लगाई जाती थी। इस आच्छु की डाबर में नहाते वक्त अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
