नौकरी का लालच देकर युवक से ठगे एक लाख 25 हजार रुपए
पुलिस थाना बागा के अंतर्गत मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का लालच देकर गांव कंधर (मांगल) के युवक से एक लाख 25 हजार रुपए ठग लिये। युवक की शिकायत पर पुलिस थाना बागा ने सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव कंधर के रहने वाले पंकज कुमार पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा है कि सिद्धार्थ नाम का एक व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला है। इसने पंकज कुमार से फोन पर बात की कि आपको विदेश मे मर्चेंट नेवी में भेज दूंगा। आप मेरे अकाउंट में 1,25000 डालो। पंकज कुमार झांसे में आकर तीन किस्तों में पैसे डाल दिए और इनकी आपस में फोन पर बात होती रहती थी। जब लास्ट किस्त पैसों की डाली तो सिद्धार्थ ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद पंकज कुमार ने सिद्धांत के खिलाफ बागा पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। थाना बागा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 420 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
