टूरिस्ट बस हादसे का शिकार,हादसे में 25 छात्रों को आई चोटें

दो गम्भीर घायल छात्रों को पीजीआई रेफर किया
नए साल का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश के मनाली जा रही टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हुई है। यह टूरिस्ट बस पीबी11 सीएफ 2995 बिलासपुर के गंभरोला के पास पलटी। इसमें 25 छात्रों को चोटें आई हैं। इनमें से 2 गम्भीर घायल छात्रों को पीजीआई रेफर किया गया है। बाकी घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, राहत और बचाव जारी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय उच्चमार्ग मनाली-चंडीगढ़ पर बिलासपुर के ग़म्भर पुल के समीप विद्यार्थियों से भरी बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 विद्यार्थी सवार थे। यह दिल्ली से मनाली जा रहे थे और केरला के कालीकट सत मंगलम एमईएस शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। सभी नववर्ष के आगमन पर मनाली घूमने जा रहे थे लेकिन 31 दिसम्बर वर्ष का अंतिम दिन सभी छात्रों पर भारी पड़ा है।