एक करोड़ 28 लाख रूपए से निर्मित होगा भवन : सुभाष ठाकुर
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत सभी मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सदर विधान सभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर समस्त पंचायतों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि बिलासपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सके। यह उदगार विधायक सुभाष ठाकुर ने परिधिगृह बिलासपुर में गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 1 करोड 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो भवन की आधारशिला भी रखी। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि सांसद और विधायक निधि तथा 14वें वित्त आयोग के तहत उपलब्ध करवाई गई धनराशि को निर्धारित समय अवधि में विकास कार्यों के लिए व्यय करना सुनिश्चित करें ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र लोग इन योजनाओं से अवगत होकर इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सदर की सड़कों की मुरम्मत व रखरखाव गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिहडा-बंदला सड़क के विस्तारीकरण पर लगभग 28 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 85 करोड रुपए की सड़कों की डीपीआर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू रूप से बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए लगभग 30 करोड रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र लोगों के प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चुल्हे के धुएं से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना आरंभ की है। उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 14739 निशुल्क गैस कनैक्शन तथा गृहणी सुविधा योजना के तहत 10475 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने 150 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर सैणी गैस एजेन्सी से टेकचंद सैणी ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसई लोनिवि अजय गुप्ता, डीएसपी संजय शर्मा, डीएसपी विजिलेंस चन्द्रशेखर, अधिशाशी अभियंता वीएन पराशर, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, बीडीओ भाग सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, बाॅर एसोशिएंसन के अध्यक्ष चमन ठाकुर के अतिरिक्त शिवपाल मन्हांस, रामगोपाल, कशमीर सिंह ठाकुर, नदंलाल के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।
