कार की चपेट में आने से 3 युवक घायल
नादौन उपमंडल के गांव चौकी चौडान से मानपुल की ओर सैर कर रहे तीन युवक, धनेटा की ओर जा रही अल्टो कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में चौकी चौड़ान निवासी रविंदर उर्फ बग्गू की टांग फैक्चर हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक राकेश रविंद्र और आशीष गांव चौकी चौडान से मानपुल की और सैर के लिए निकले तथा थोड़ी ही दूरी तय करने पर धनेटा की ओर से आ रही एक अल्टो कार की चपेट में यह तीनों युवक आ गए। इस हादसे में तीनों युवकों को चोटे आई परंतु रविंद्र उर्फ बग्गू को इस घटना में गंभीर चोटें आई। घटना के समय कार चालक वहां से फरार हो गया जानकारी के मुताबिक कार चालक ने थाना में पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन तीनों युवकों को नादौन अस्पताल लेकर आए जहां पर आशीष और राकेश का इलाज चल रहा है और रविंदर उर्फ बग्गू को उसकी टांगों में गंभीर चोटों के चलते उसके परिजन उसे होशियारपुर उपचार के लिए ले गए। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बग्गू की टांग का ऑपरेशन हुआ है। वही इस संबंध में डॉ बीएस राणा ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है और अरविंद को टांगों में गंभीर चोटें आई है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
