ग्राम पंचायत पारनु से कोरोना जाँच के लिए भेजे गए 32 सैंपल
दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत पारनु के गांव ठेरा में शुक्रवार को गाजियाबाद से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसी को लेकर सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिंग की गई। इस दौरान गांव ठेरा से लगभग 32 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए। सैंपलिंग के लिए इस टीम में मौजूद डॉ उदित शुक्ला ने बताया कि जिन 32 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उक्त निवासी गांव ठेरा से है, जिनके सुरक्षा की दृष्टि से यह सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उदित शुक्ला ने बताया कि यह जो सैंपल लिए जा रहे हैं उन्हें जांच के लिए केन्द्रीय अनुसन्धान केंद्र कसौली भेजा जाएगा जहां उसकी जांच के बाद इसकी रिपोर्ट आनी अपेक्षित है। इस टीम में उनके साथ जितेंद्र, गोपाल, खेमचंद, तिलक राज, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रधान विद्या सागर शर्मा, उपप्रधान मनीराम ठाकुर मौजूद रहे।
