जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार के लिए मतदान केंद्र अधिसूचित

जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) केसी चमन ने जिला परिषद सोलन के वार्ड-4, कुनिहार के रिक्त पद के उप निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 32(4) के प्रावधानों के तहत जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार जिला परिषद वार्ड-4, कुनिहार के निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत हाटकोट के वार्ड संख्या-1 हाटकोट-1 से लेकर वार्ड संख्या-7 हाटकोट-7 तक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत कुनिहार के वार्ड संख्या-1 उच्चागांव-1 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उच्चागांव, वार्ड संख्या-2 उच्चागांव-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खनोल, वार्ड संख्या-3 उच्चागांव-3 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरड कॉलोनी, वार्ड संख्या-4 खनोल-1 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खनोल, वार्ड संख्या-5 खनोल-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंग्यार, वार्ड संख्या-6 नगर सिंहावा-1, वार्ड संख्या-7 नगर सिंहावा-2 तथा वार्ड संख्या-8 बैहली के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगर सिंहावा तथा वार्ड संख्या-9 थावना के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उच्चागांव को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।
ग्राम पंचायत कोठी के वार्ड संख्या-1 कोठी-1 तथा वार्ड संख्या-2 कोठी-2 के लिए पंचायत घर कोठी, वार्ड संख्या-3 हरिपुर-1, वार्ड संख्या-4 हरिपुर-2, वार्ड संख्या-5 नमोल तथा वार्ड संख्या-6 टूकाड़ी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला नमोल, वार्ड संख्या-7 हरदेवपुरा, वार्ड संख्या-8 शाकली-1 तथा वार्ड संख्या-9 शाकली-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरदेवपुरा को मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत काहला के वार्ड संख्या-1 बधावनी, वार्ड संख्या-4 धड़ोई तथा वार्ड संख्या-5 काहला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला काहला एवं वार्ड संख्या-2 दावंटी-1 तथा वार्ड संख्या-3 दावंटी-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दावंटी को मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत कनैर के वार्ड संख्या-1 सेर तथा वार्ड संख्या-2 रूगड़ा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूगड़ा, वार्ड संख्या-3 शरैर एवं वार्ड संख्या-4 कनैर के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कनैरघाटी और वार्ड संख्या-5 लल्याणा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला लल्याणा में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। ग्राम पंचायत कोट के वार्ड संख्या-1 कदौर, वार्ड संख्या-4 कोट एवं वार्ड संख्या-5 बोधन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कदौर तथा वार्ड संख्या-2 लछोग और वार्ड संख्या-3 कटोह के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला लछोग को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।
ग्राम पंचायत ममलीग के लिए वार्ड संख्या-1 ढयावला, वार्ड संख्या-2 नेरी, वार्ड संख्या-3 बशील और वार्ड संख्या-5 सनेट के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बशील, वार्ड संख्या-4 कायसू के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कायसू तथा वार्ड संख्या-6 ममलीग और वार्ड संख्या-7 शिव शंकर गढ़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में मतदान होगा। ग्राम पंचायत सतड़ोल के वार्ड संख्या-1 कांशीपट्टा, वार्ड संख्या-2 सतड़ोल-1 एवं वार्ड संख्या-3 सतड़ोल-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सतड़ोल, वार्ड संख्या-4 ढबलोग के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह तथा वार्ड संख्या-5 कुम्हाली, वार्ड संख्या-6 घाट कुम्हाला एवं वार्ड संख्या-7 बांजनी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला शारड़ाघाट में मतदान होगा। ग्राम पंचायत सायरी के वार्ड संख्या-1 लाडली, वार्ड संख्या-2 सुनखी और वार्ड संख्या-3 कोट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी, वार्ड संख्या-4 नउ एवं वार्ड संख्या-5 जेखड़ी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जेखड़ी और वार्ड संख्या-6 धरीन, वार्ड संख्या-7 हामणी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला धरीन को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत जधाणा के वार्ड संख्या-1 जधाणा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोखाघाटी, वार्ड संख्या-2 बनगढ़ एवं वार्ड संख्या-4 च्यावग के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनगढ़ और वार्ड संख्या-3 खजरी एवं वार्ड संख्या-5 भैंच के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ्टू को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड संख्या-1 टियूंकरी, वार्ड संख्या-2 जगोटा, वार्ड संख्या-3 धनेरी, वार्ड संख्या-4 प्राथाकलां और वार्ड संख्या-5 लूणहटी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर को मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्राम पंचायत जाबल झमरोट के वार्ड संख्या-1 भरोल, वार्ड संख्या-2 रिंबी, वार्ड संख्या-3 जाबल, वार्ड संख्या-4 झमरोट के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाबल झमरोट, वार्ड संख्या-5 कोटी (रोड़) वार्ड संख्या-6 दुगड़ी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी तथा वार्ड संख्या-7 देलगी के लिए पंचायत घर जाबल झमरोट में मतदान होगा।
ग्राम पंचायत जाडली के वार्ड संख्या-1 गमझून एवं वार्ड संख्या-7 सनावग के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला गमझून, वार्ड संख्या-2 जाडली-1, वार्ड संख्या-3 जाडली-2 और वार्ड संख्या-4 फगवाया के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाडली तथा वार्ड संख्या-5 कन्यारा और वार्ड संख्या-6 कोलथी चमारा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्रोणघाटी को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी के वार्ड संख्या-1 जाडला, वार्ड संख्या-2 तलौना, वार्ड संख्या-3 ठैठों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़हट्टी एवं वार्ड संख्या-4 रडियाणा तथा वार्ड संख्या-5 कक्कड़हट्टी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कक्कड़हट्टी को मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के वार्ड संख्या-1 घोड़ी, वार्ड संख्या-2 पट्टा बरावरी-1, वार्ड संख्या-3 पट्टा बरावरी-2, वार्ड संख्या-4 सूजनी तथा वार्ड संख्या-5 पट्टा बरावरी-3 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा बरावरी को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।