अब जोगिंदर बैंक के कर्मचारियों को मिलेगा 4-9-14 स्कीम का लाभ
( words)
वीरवार को जोगिंदर केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की बैठक अधोहस्ताक्षरी के अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय सोलन के मीटिंग हॉल में प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए जिनमें प्रमुख मुद्दे ने निम्न प्रकार से हैं :
- सर्वप्रथम बैंक के 5 निर्वाचित निदेशकों के त्याग पत्रों को, जो कुछ दिनों पूर्व बैंक मुख्यालय में प्राप्त हुए थे को संपूर्ण विचार-विमर्श पश्चात स्वीकार किया गया और सरकारी नामजद निदेशक विनोद ठाकुर व पंजीयक सहकारी सभा द्वारा नामजद निदेशक सुरेंद्र स्याल के त्यागपत्र प्रार्थना पत्रों को आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम कार्यालयों को भेजने का निर्णय हुआ।
- बैंक मुख्यालय भवन के निर्माण का मामला जो गत काफी समय से लंबित था, उसे हिमुडा से निर्माण करवाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय हुआ जो कि लगभग मु० 3.93 करोड़ की लागत से न्यू कथेड़ नजदीक एचआरटीसी वर्कशॉप निर्मित होगा।
- निदेशक मंडल द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की तर्ज पर बैंक के कर्मचारियों को 4-9-14 स्कीम के लाभ देने का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया।
- निदेशक मंडल द्वारा जयनगर में बैंक शाखा तथा कुफ्टू व बसाल में विस्तार पटल यथाशीघ्र खोलने का निर्णय हुआ जिसकी स्वीकृति हाल ही में पंजीयक सहकारी सभा से प्राप्त हुई है।
- वर्तमान में निदेशक मंडल के कार्यालय 15-9-2020 को समाप्त होने जा रहे हैं। अतः इसलिए आगामी चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने की पूर्व अनुमति समक्ष विभाग से यथाशीघ्र लेने का निर्णय निदेशक मंडल द्वारा लिया गया है जो नियम अनुसार कार्यालय अवधि समाप्त होने से 90 दिन पूर्व शुरू की जानी अपेक्षित होती है।
