कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 46 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
( words)
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि जिला में कर्फ्यू स्थिति नियंत्रण में है, सभी लोग इसका पालन कर रहे है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 46 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 32 मस्जिदें और 2 मदरसे है जिनका निरीक्षण किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि अफवाहों से बचे और फेसबुक तथा व्हट्सऐप को जिम्मेदारी से हैंडल करें। उन्होंने बताया कि फेसबुक तथा व्हट्सऐप के माध्यम से क्षति पहुंचाने वाली सुचनाएं या अफवाहें फैलाने से गुरेज करें। उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
