कर्फ्यू तोड़ने वाले 49 लोगों पर एफ आई आर दर्ज, कुल 105 मामले
बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा है कि बिलासपुर जिले में कर्फ्यू तोड़ने वाले 49 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है और इस दौरान कुल बने 105 मामले बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दिल्ली की तबलीकी जमात से लौटे नागरिक अपनी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई नागरिक अपनी जानकारी को छिपाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सद्भाव बनाए रखे, अफवाहों को फैलाने से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया तथा फेसबुक, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम।से किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाने वाली फेक न्यूज़ न डालें। उन्होंने कहा कि जिस भी ग्रुप के माध्यम से अफवाहें फैलाई जाएंगी उसके एडमीन तथा उसे शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।
