रोजगार मेले में 464 युवाओं को मिला रोजगार : सुभाष ठाकुर

बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से 1482 युवाओं ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा 464 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। एक दिवसीय रोजगार मेले में 31 कंपनियों ने बिलासपुर में आकर प्रतिभावान युवाओं को रोजगार का अवसर दिया। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बेरोजगार युवाओं और कंपनियों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कंपनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार बेरोजगार युवाओं का चयन करें तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा मेहनती, ईमानदार और शारीरिक रूप से हर कार्य को करने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि कंपनिया चयनित युवाओं को कार्य करने के लिए बेहतरीन वातावरण प्रदान करें, जिससे कंपनिया भी तरक्की करें और युवाओं में भी कार्य करने की क्षमता बढ़े ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सक्षम हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी अभी हाल ही में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया। इसमें देश तथा विदेशों से इन्वेस्टरों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर प्रदेश में 93 हजार करोड़ रूपए का निवेश करेंगे जिससे प्रदेश के लगभग 2 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर आईटीआई में वर्तमान में 9 शोर्ट टर्म कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें अवकाश के दिनों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन कोर्स में 250 प्रशिणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मशीनिस्ट आईटीआई होल्डर की हर कंपनियों में मांग है। शीघ्र ही बिलासपुर आईटीआई में इस ट्रेड को आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं का व्यवसायिक मार्ग दर्शन करने के लिए समय-समय पर शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 36 शिविर लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा युवाओं को रोजगार से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता, जिला श्रम अधिकारी प्यारे लाल साहू, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजेश के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।