हरलोग उपतहसील की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 5 दिसम्बर को
( words)

त्युंन सरयून धार किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि 5 दिसंबर वीरवार को 11 बजे जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर के बाहर हरलोग उपतहसील की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद ज़िलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा और उनसे मांग की जाएगी कि आगामी कैबिनेट की बैठक में हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया जाए। हरलोग 11 पंचायतों का केंद्र बिंदु होने के साथ सरकार द्वारा जारी किए गए उपतहसील की मापदण्डों को भी पूरा करता है। आशीष ठाकुर ने धार की समस्त जनता से आह्वान किया है कि भारी तादात में बिलासपुर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।