बिलासपुर में मोबाइल की दुकान से चोरों ने 50 से 60 मोबाइल फोन उड़ाए

बिलासपुर बस अड्डा के साथ लगते डियारा सेक्टर में स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोर 50 से 60 मोबाइल फोन उड़ा ले गए। चोरों ने दुकान के शटर में लगे तालों को तोड़ कर चोरी का अंजाम दिया है। दुकान में रखे तकरीबन सभी मोबाइल चोरी हो गए हैं। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि चोरी कब हुई है। दुकान मालिक जब सोमवार सुबह दुकान पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए। दुकान का ताले टूटे हुए थे और दुकान में रखे सभी मोबाइल गायब थे। जबकि, अन्य बिजली उपकरण वहीं थे। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुकान से कितने मोबाइल चोरी हुए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, इस चोरी से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मोबाइल दुकान के साथ लगते मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी थी। साथ ही दुकान में लगे करीब चार सीसीटीवी कैमरे रात के समय बंद होते हैं। वहीं, एएसपी बिलासपुर भागमल सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।