फोरलेन ठेकेदारों ने अपनी बकाया राही 55 करोड़ न मिलने पर ने दिया उपायुक्त कार्यालय में धरना

वीरवार को फोरलेन विस्थापितों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और एनएच ए आई के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जितेंद्र चंदेल ने किया। इसमें सभी दलों के लोग शामिल थे। अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंंपते हुए चंदेल ने कहा कि आज ही उपायुक्त एनएचएआई से बैठक नहीं करवाते और उन्हें नहीं बताते हैं तो नेशनल हाईवे जाम कर दिया जाएगा और चक्का जाम भी हो जाएगा। इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कड़े शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि आज तक फोरलेन ठेकेदार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी कई बार मिले लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। ठेकेदारों ने कहा कि अगर इस बार समस्या हल न हुई तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा।