ब्रिज कराते अकैडमी के 6 बच्चों ने पास की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा

बिलासपुर जिला में स्थापित बृज कराते अकादमी के चेयरमैन हरनाम दास नड्डा, प्रधान सुभाष ठाकुर, सेंसाई बृजलाल चौहान, मनमोहन शर्मा, तनुज सोनी, राकेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में 6 बच्चों ने कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा उत्साह पूर्वक तरीके से उत्तीर्ण की। इन बच्चों में अकसज, आराध्या, शिवांश, वैभव, व साधना ने येलो बेल्ट तथा साना ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त की इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक टेक्निकल डायरेक्टर सेंसाई बृजलाल चौहान ने बताया कि इस समय के माहौल को देखते हुए अकादमी में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा वह अपनी रक्षा भी स्वयं कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में अकादमी के प्रधान सुभाष ठाकुर ने बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ बेल्ट भी प्रदान की, तदोपरांत अकादमी के चेयरमैन हरनाम दास नड्डा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ और अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए। अंत में अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक बृजलाल चौहान ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए भारत शर्मा चीफ इंस्ट्रक्टर/एग्जामिनर एंड टेक्निकल डायरेक्टर एस के के आई का भी आभार व्यक्त किया।