सोलन शहर में एक साथ 6 मामले आए सामने
सोलन शहर में भी कोरोना ने आखिर दस्तक दे ही दी। शुक्रवार सोलन में कोरोना के 6 मामले आए है। इसी के साथ अब सोलन जिला में कोरोना के कुल 69 मामले हो चुके है, जिनमे से 38 एक्टिव मामले वहीं 31 लोग ठीक हो चुके है।
इन 6 व्यक्तियों में से चार लोग एक ही परिवार के हैं व चम्बाघाट के बैर की सेर गांव के रहने वाले हैं। यह सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे।
वहीँ एक मामला सोलन के राधास्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन एक व्यक्ति का आया है। यह व्यक्ति उन चार लोगों में से है जिन्हे पुलिस ने पकड़ा था, व इन में से एक पुलिस चौकी से भाग गया था। पकड़े गए तीन लोगों में से एक पॉजिटिव आया है।
तो वहीँ एक व्यक्ति परवाणू के क्वारंटाइन सेंटर से आया है, यह दिल्ली से लौटा है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों को ईएसआई काठा शिफ्ट किया जा रहा है व होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के प्राइमरी व सेकेंडरी संपर्कों की पहचान की जा रही है।
